बड़ी खबरमध्य प्रदेश

भाजपा जिलाध्‍यक्ष कावरे कार्यपरिषद की बैठक संपन्‍न 

भाजपा जिलाध्‍यक्ष कावरे कार्यपरिषद की बैठक संपन्‍न

 *नव नियुक्ति जिला पदाधिकारियों का परिचय, हुआ कार्य आवंटन* 

 *आकांक्षी बूथों और मंडलो में जनमत लक्ष्‍य- रामकिशोर कावरे* 

बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामकिशोर नानो कावरे कार्यपरिषद की बैठक संपन्‍न हुई। सर्वप्रथाम भारत माता, डां श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्‍याय के तैल चित्र पर माल्‍यार्पण, पूजा अर्चन किया गया। राष्‍ट्रगीत वंदे माततम् गान के साथ बैठक प्रारंभ की गई। जहां बहुप्रतिक्षित, नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों का परिचय प्राप्‍त कर स्वागत-सत्कार किया गया। सभी नियुक्त पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपना परिचय देते दिये गए कार्य को पूर्ण निष्‍ठा और लगन से निर्वहन की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही मिली जिम्‍मेदारी के लिए जनता-जनार्द्धन, तपोनिष्‍ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, शीर्ष नेतृत्‍व और जिलाध्‍यक्ष रामकिशोर कावरे का आभार जताया।

भाजपा जिलाध्‍यक्ष कावरे कार्यपरिषद की बैठक संपन्‍न

बैठक में अपने सारगर्भित संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा, भाजपा के नव नियुक्‍त जिला पदाधिकारी और 37 संगठनात्मक मंडलों के प्रभारी संगठन का अंग है। जिलाध्‍यक्ष के प्रतिनिधि है। संगठन सेवा, संगठन विस्तार, मेरा बूथ, सबसे मजबूत, आगामी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प, जनकल्याण और सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका में है। श्री कांवरे ने कहा, जिला संगठन में विभिन्‍न वर्गो और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सबकी आम सहमती से समायोजन किये जाने का प्रयास किया गया है। हम सभी कार्यकर्ताओं को निरंतर हारने वाले बूथों और मंडल का चिहांकन कर उन्‍हें आकांक्षी बनाकर जिम्‍मेदार कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जतिनिधियों को जिम्‍मेदारी सौंपी जाएंगी। ताकि आगामी चुनावों में वहां जनमत हासिल किया जा सके। यह लक्ष्‍य आमजन के आर्शीवाद और कार्यकर्ताओं के समर्पण से पूरा किया जा सकता है। जिलाध्‍यक्ष कावरे ने सभी पदाधिकारियों को आगामी 3 माह की कार्ययोजना सौंपकर उन्‍हें कार्य का पृथक-पृथक आंवटन किया।

*सेवा पखवाडा और आत्‍मनिर्भर, विकसित भारत कार्यक्रम*

क्रम में भाजपा जिला महामंत्री डां नरेन्‍द्र ने 17 सितंबर से 02 अक्‍टूबर तक सेवा पखवाडा और 26 सितंबर से 25 दिसबंर सुशासन दिवास भारत रत्‍न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जंयती तक आत्‍मनिर्भर, विकसित भारत कार्यक्रमों की विस्‍तृत रूपरेखा रखी। दृष्टिगत हम सबको मिलकर तय कार्य को पूरा करेंगे, निमित्‍त कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई है। काय बैठक का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती अनुपमा नेताम ने किया, वहीं आभार जिला महामंत्री संजय मिश्रा ने आभार माना।

 

 *कार्य संपादन का संकल्‍प*

आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया हेमेन्द्र क्षीरसागर और प्रभारी व सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने देते हुए बताया कि, जिला पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों की प्रथम बैठक में भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष मोनू पांडे, अनिल धुवारे, श्रीमती त्रिवेणी गोस्‍वामी, किशोर अमूले, अजय मेश्राम, जितेन्‍द्र मोहारे, गोपाल आडवाणी, जिला महामंत्री श्रीमती अनुपमा नेताम, डां नरेन्‍द्र भैरम, संजय मिश्रा, जिला मंत्री श्रीमती अरूणा गजभिए, रेखा गोखले, शिवानी तिल्‍लासी, सुधिर चौधरी, कन्‍हैया चौहान, कोषाध्‍यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी हेमेन्‍द्र क्षीरसागर, जिला सह मीडिया प्रभारी जितेन्‍द्र चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री सु‍मित यादव, सह कार्यालय मंत्री चंद्रकांत पिपलेवार, जिला आई टी प्रभारी, पलाश बिसेन, सह प्रभारी मोनिल जैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विवेक शिववंशी, सह प्रभारी वीरेन्‍द्र श्रीवास, मंडल प्रभारी श्रीमती केशर बिसेन, नितेश सोनेकर, डां वेदप्रकाश लिल्‍हारे, महेन्‍द्र उमरे, विजय खेरे, महेन्‍द्र पटेल, पवन पारधी, सवितानंदन जायसवाल, रामेश्‍वर साहू, संजय जैसवार, श्रीमती कल्‍पना मर्सकोल, सोनू जैन, श्रीमती मधु शुक्‍ला, आलोक खरे, प्रत्‍युश दुबे, संतोष तुरकर, पुष्‍पेन्‍द्र देशमुख, तपन चौधरी ने आगामी संगठनात्‍मक कार्यो को सुचारू रूप से संपादित करने का संकल्‍प लिया। अंत में राष्‍ट्रगान जन गण मन के साथ बैठक का समापन किया गया।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button