बड़ी खबरमध्य प्रदेश

300 अखंड ज्योत के साथ मां ज्वाला देवी मंदिर में लग रहा भक्तों का ताता लग रहे माता रानी के दरबार में जयकारे

 

300अखंड ज्योत के साथ मां ज्वाला देवी मंदिर में लग रहा भक्तों का ताता लग रहे माता रानी के दरबार में जयकारे

मां ज्वाला देवी मंदिर जहां कठिन पहाड़ियों पर माता रानी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों भक्त अपनी मुरादे लेकर पहुंच रहे भक्त

माता रानी के पवन पर्व नवरात्रा इन दिनों लोग माता रानी के भक्ति भाव में लिन रहते हैं, जहा आज नवरात्रा का सातवां दिन माता महा गौरी की आराधना करने ज्वाला देवी मंदिर गोमगी सोमजी, शक्ति माता मंदिर के दर्शन के लिए पर्वत पहाड़ों में सैकड़ों की तादात में दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं वहीं माता रानी सभी की मुरादे पूरी करती हैं,

बालाघाट नगर मुख्यालय से लगभग 12 किलो मीटर दूर गोमजी, सोमजी की पहाड़ी में मां ज्वाला देवी विराजमान है जहां मान्यताओं के अनुसार माता रानी के दरबार से कोई भी भक्त जो मुरादे मांगता वहां से खाली नहीं आता ऐसी मान्यता के साथ भक्त हजारों की संख्या में माता रानी के दर्शन को पहुंच रहे हैं वहीं पुजारी ने बताया कि हमारे वरिष्ठ बुजुर्ग बताते हैं कि अमावस्या के दिन माता रानी का ज्योत इन पहाड़ियों से निकलता दिखाई दिया जब से माता रानी की इस प्रतिमा को ज्वाला देवी मंदिर के नाम से जाना जाता हैं पहले इन पहाड़ियों में सारी सुविधाएं नहीं थे बहुत कम लोग इन स्थानों पर आते थे किंतु धीरे धीरे दर्शन के लिए यह स्थान को भक्तों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने सरल एवं सुगम बना दिया है जब से इन स्थानों पर लगभग तीन राज्यों, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के भक्त अपनी मुरादे लेकर आते हैं

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button