बड़ी खबर

जिला भाजपा कार्यालय में सर्व ब्राम्हण समाज और मरार माली महासभा ने किया श्री गणेश पूजन

जिला भाजपा कार्यालय में सर्व ब्राहमण समाज और मरार माली महासभा ने किया श्री गणेश पूजन

बालाघाट। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विराजित श्री गणेश की विधि-विधान से आराधना कर पुण्‍य लाभ अर्जित किया जा रहा है। भगवान श्री गणेश का मंत्रोच्‍चार पं कपिल जी महाराज के मुखारबिंद से किया गया। श्रृंखला में शुक्रवार को प्रात: श्रीमती गरिमा गौतम, सुमित यादव, अखिलेश चौरे संध्‍याकालिन मरार माली महासभा श्रीमती र्कीति रामकिशोर नानो कावरे, सर्व ब्राहम्‍ण समाज श्रीमती रीना मोनू पांडे, किरणभाई त्रिवेदी ने सुख-समृद्धि के दाता, प्रथम पूज्‍य गणेश आरती की। आर्केस्‍ट्रा किंग ने गणेश भजनों और भारत माता के जयघोषों की मनमोहक प्रस्‍तुति दी। पश्‍चात सर्व ब्राहमण समाज और मरारी माली महासभा ने महाप्रसादी वितरण की। शुभावसर पर सामाजिक जनों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिद्धि, सिद्धि, समृद्धि और शुभ के देवता मंगलमूर्ति भगवान विनायक के आगमन के पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विघ्नहर्ता की कृपा से हम सबके जीवन में सुख, शांति और नई ऊर्जा का संचार हो ऐसी प्रार्थना की। अनुष्‍ठान में भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामकिशोर नानो कावरे, दिलीप चौरसिया, डां नरेन्‍द्र भैरम, सुधीर चौधरी, सुमित यादव, हेमेन्‍द्र क्षीरसागर, जैनेन्‍द्र कटेरे, खिमेन्‍द्र गौतम, दिनेश त्रिवेदी प्रदेश, गणेश अग्रवाल, विशाल मंगलानी, राकेश सेवईवार, सुनिता सेवईवार, चंद्रकांत पिपलेवार, ब्राहमण समाज की ओर से राम मिश्रा, संजय शुक्‍ला, अनिल शर्मा, अनिल शुक्‍ला, नमित चौबे, वरूण दुबे, सिद्धार्थ वाजपेई, अमित पांडे, पवन पांडे, मरार माली महसभा की ओर से झामसिंग नागेश्‍वर, डां धन्‍नू नागेश्‍वर, शिवप्रसाद कावरे, सुरेश पंचेश्‍वर, कपील बाहेश्‍वर, ढालसिंह चौधरी, प्रकाश बाहे, कन्‍हैयालाल खैरवार, दुर्गेश कावरे, शरद बाहेश्‍वर, श्‍याम मात्रे, कुन्‍दन चौधरी, धन्‍नू कावरे, पवन बाहेश्‍वर, बालचंद नागेश्‍वर, पंचम पंचेश्‍वर, कमलेश पांचे समेत बडी संख्‍या में श्रृदालु भक्‍तों ने भगवान श्री गणेश का स्‍मरण किया।

 

 

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button