बड़ी खबरमध्य प्रदेश

छोटी कुम्हारी में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा से बह रही धर्मगंगा आज कथा का समापन,कल होगा हवन पूजन 

*छोटी कुम्हारी में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा से बह रही धर्मगंगा आज कथा का समापन,कल होगा हवन पूजन*

वृंदावन की कथावाचक साध्वी रचना प्रणव कर रही श्रीमद भागवत कथा का वाचन

बालाघाट में शारदेय नवरात्रा के पावन अवसर पर ग्राम छोटी कुम्हारी में सार्वजनिक श्री सिंहवाहिनी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का धार्मिक आयोजन किया गया है। जो कि प्रतिदिन रात 7 से साढ़े 11 बजे तक हो रही है। यहां पर वृंदावन की कथावाचक साध्वी रचना प्रणव द्वारा श्रीमतद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। जिन्हें सुनने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रह रहे। खासबात यह कि यहां पर इस आयोजन में आसपास के ग्राम खैरी, भटेरा, पाथरवाड़ा, जागपुर,धापेवाड़ा, बड़ी कुम्हारी,जरेरा, धपेरा, गायखुरी, खुरसोड़ी सहित कई अन्य स्थान से भी भक्तगण उपस्थित हो रहे और भागवत कथा का पूण्य प्राप्त कर रहे है। एक तरह से नवरात्रा में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा की धर्मगंगा बह रही और सभी श्रृद्धालुओं द्वारा संगीतमयी इस कथा का श्रवण किया जा रहा है। चूंकि शहर के निकट के गांव ग्राम छोटी कुम्हारी में यह धार्मिक आयोजन होने के चलते इस पूण्य अवसर पर सांसद भारती पारधी, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य मौसम बिसेन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हो चुके है। आयोजन में सबसे ज्यादा मातृशक्ति की उपस्थिति रह रही और वे कथा वाचक साध्वी रचना प्रणव के सारगर्भित धर्ममयी प्रवचन व संगीतमयी गीत पर झुमने से नही रोक पा रहे है। इस अवसर पर साध्वी रचना प्रणव द्वारा धर्मजागरण, समाज जागरण, संस्कृति बचाने, सनातन धर्म को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पारिवारिक विघटन को रोकने व उनके सुधार व सहयोग करने को लेकर भी कई उदाहरण से प्रेरित कर रही है। मता-पिता के त्रिस्कार रोकने व उनके बुढ़ापे में सहारा बनने, बच्चों के विवाह होने के पश्चात बदलाव सहित सांस व बहु के रिश्ते को लेकर मार्मिक प्रसंग बताकर उन्हें पारिवारिक माहौल के लिये पे्ररण दी जा रही है। यही नहीं धर्म को लेकर कतिपय लोगों पर भी उन्होने अपने भागवत कथा में टिप्पणी की और कहा कि समाज में कतिपय लोग विध्र डालने का प्रयास करते है और हमारे सनातन धर्म को उपवास के रूप में उपयोग करते है। जो कि कतई स्वीकार नहीं होगा। डांडिया आयोजन में दूसरे धर्म के लोगों के शामिल होने पर सख्त टिप्पणी करते हुये कहा कि ऐसे लोगों का बहिष्कार करें या फिर उन्हें भी कहे कि वे अपने धार्मिक स्थल पर माता-बहनों के साथ ऐसा आयोजन करे और हमें भी आने देवें। साध्वी रचना प्रणव इसके पूर्व में भी पाथरवाड़ा, खुरसोड़ी,जागपुर, सिवनी सहित अन्य स्थानों पर श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर चुकी है। विगत 23 सितंबर से ग्राम छोटी कुम्हारी में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोजन भव्य कलश यात्रा पुराण पूजन, भागवत महात्म से हो रहा है। जिसमें कथावाचक साध्वी रचना प्रणव द्वारा इस अवसर पर भक्ति ज्ञान वैराग्य,मोक्ष, महाभारत,परिक्षित जन्म,ऋष्टि वर्णन, देवहटि, कपित संवाद, सती चरित्र, शिव विवाह, धुव्र चरित्र, प्रहलाद कथा, समुद्र मंथन श्रीराम कथा,कृष्णावतार, नंदोत्सव, माखन चोरी, बाल लीला व गोवर्धन पूजा का सुंदन वर्णन किया गया। आयोजक सार्वजनिक श्री सिंहवाहिनी दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कल 29 सितंबर को कथा का समापन भगवान के विवाह, गोपिका उदव प्रसंग, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व व्यास पूजन के साथ होगा। वही 30 सितंबर को पूर्णाहुति,यज्ञ व प्रसाद वितरण के साथ हवन पूजन किया जायेगा। जिसमें धर्मप्रेमीयों से उपस्थिति का आह्वान किया गया है।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button