घर की तलाशी में 38 नग सागौन एवं अन्य प्रजाति के चिरान एवं 0.341 घनमीटर लट्ठे बरामद किया गया

मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वनसंरक्षक महोदय, वनवृत्त बालाघाट श्रीमान गौरव चौधरी के आदेशानुसार श्रीमान प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट श्रीमान अजय चौरे कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल के मार्गदर्शन में श्री राजेन्द्र कुमार मड़ामे कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल, श्री राकेश सनोडीया कार्यवाहक वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री देवेन्द्र उके वनरक्षक, श्री शंभूलाल यादव वाहनचालक एवं श्री पुरुषोत्तम सोनवंशी कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल एवं लालबर्रा (सामान्य) वन परिक्षेत्र के स्थानीय अमला द्वारा दिनांक 06/10/2025 को संयुक्त रूप से सर्च वारंट क्रमांक 845 दिनांक 06/10/2025 के तहत लालबर्रा (सामान्य) वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बघोली निवासी खिलेश पिता शिवलाल यादव के घर पहुंच कर खिलेश की पत्नी को वारंट तामीली कराकर घर की तलाशी कर 38 नग सागौन एवं अन्य प्रजाति के चिरान एवं लट्ठे (0.341 घनमीटर) बरामद किया गया।
विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर जप्ती की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु चिरान एवं लट्ठे बीटगार्ड टेकाड़ी के सुपुर्द किया गया। बीटगार्ड टेकाड़ी द्वारा प्राथमिक वन अपराध प्रतिवेदन क्रमांक 16034/25 दिनांक 06/10/2025 पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही में विवेचना जारी है।