सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बूढ़ी में भव्य जगराता कार्यक्रम आज

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बूढ़ी में भव्य जगराता कार्यक्रम आज
बालाघाट में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति शिव मंदिर वार्ड न. 11 व 12 बूढ़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन मॉ भवानी के जस मंडली का आयोजन किया जा रहा है। वही प्रतिदिन शाम में प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इसी तरह सुबह शाम आरती हो रही है। इस दौरान भक्तगण उपस्थित होकर पूण्य लाभ अर्जित कर रहे है। इस वर्ष 28 सितंबर को रात्रि 9 बजे से भव्य देवी जागरण का आयोजन समिति द्वारा किया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुये सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बूढी के अध्यक्ष रामलाल बिसेन पूर्व पार्षद द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य रूप से नवरात्रा पर्व का आयोजन किया जाता है। 28 सितंबर को भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है। यह आयोजन उडान म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया जावेगा। जिसमें गायक कलाकार अभिषेक, दीपक, सोनाली, शालिनी, गायत्री आडियो द्वारा माता रानी के गानो की सुमधुर प्रस्तुती दी जावेगी। इस दौरान समस्त श्रद्धालुओं से भव्य जगतारा कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील समिति अध्यक्ष रामलाल बिसेन, श्रीमती सरिता महेन्द्र उइके पार्षद वार्ड न. 11, उपाध्यक्ष गोविद बोरीकर, दीपक मातरे, आलोक खैरवार, हेमराज साव, सुभाष पांजरे, कमलेश मलघाटे, सचिव विजय राऊत, संदीप पांचे, मुकेश नागरे, कोषाध्यक्ष मुकुल मातरे, ललित बाहे, गोविंद हरदे तथा संरक्षक रूपराम पांजरे, युवराज ग्वालवंशी, चिरोंजी चौरागडे, अशोक नगपुरे, दीपक नगपुरे, श्रीमती सरिता सोनेकर पार्षद वार्ड नं.12, श्रीमती अनिता पांजरे, श्रीमती सारिका रामलाल बिसेन, सुनील मलघाटे, नंदू सोनेकर सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा की गई है।