Blog

शिक्षक दिवस पर हुआ शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान

इनर व्हील क्लब ऑफ बालाघाट टाइग्रेस द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल बालाघाट में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का तिलक एवं उपहार देकर सम्मान किया गया

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार जैन ने विचार रखते हुए कहां शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ है वह हमारे जीवन में सही दिशा देने वाले दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर अज्ञान का अंधकार दूर करते हैं शिक्षक हमें केवल पढ़ाई नहीं सिखाते बल्कि अनुशासन ईमानदारी कर्तव्य और मानवता जैसे मूल्यों को भी सिखाते हैं ।

इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष राधिका असाटी ने कहा आज के आधुनिक युग में जहां तकनीक और ज्ञान के अनेक साधन उपलब्ध हैं वहां भी शिक्षक का महत्व सबसे बड़ा है क्योंकि ज्ञान को सही दिशा देना चरित्र का निर्माण करना और अच्छा इंसान बनना केवल शिक्षक ही कर सकता है।

जिला योग आयोग अध्यक्ष तपेश असाटी ने कहा हमारे जीवन के शिक्षक पथ प्रदर्शक  होते हैं वह हमें केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं जैसे दीपक स्वयं जलकर अंधकार को दूर करता है वैसे ही शिक्षक अपना समय और ऊर्जा लगाकर हमारे भविष्य को उज्जवल बनाते हैं। उनकी मेहनत मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना हम सफलता की ओर अग्रसर नहीं हो सकते।

कार्यक्रम में संस्था की छात्राओं  ने संस्था के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं शिक्षकों की महत्वता दर्शाने वाला गीत गुरुओं का सम्मान कभी ना भूले हम , प्रस्तुत किया  इस अवसर पर इनर व्हील क्लब आफ बालाघाट टाइग्रेस ने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को गिफ्ट प्रदान किया जिसमें प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राधिका साथी सचिव सोनल गांधी रश्मि बिसेन मनीषा छुटटानी रिया पसरिचा पूजा अग्रवाल माधुरी अग्रवाल राधिका सरोदे रोशनी सचदेव सारिका शांडिल्य मिस्टी सोमानी रेखा बानोदिया सौम्या बेदी रानी धनवानी की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button