बालाघाट जिले का पहला रेल्वे ओवर ब्रिज पर हल्के वाहन का आवागमन प्रारंभ भारी वाहन निषेध

बालाघाट जिले का पहला रेलवे ओवर ब्रिज पर हल्के वाहन का आवागमन प्रारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सहित सांसद जनप्रतिनिधि आम जनता ने ढोल ताशे के साथ किया ओपचारिक रूप से प्रारंभ
आज से सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज से आम जनता के लिए आवागमन प्रारंभ
जिले के वरिष्ठ नेताओं सहित सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारीयो की उपस्थिति में हरि झंडी दिखाकर सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया गया जिससे आम जनता को आवागमन करने आसानी से रेलवे पटरी पार करने में सुविधा हुई जहां से कार, जीप, मोटरसाइकिल हल्के वाहनों का आवागमन प्रारंभ किया गया वही बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक एवं बड़े वाहनों का आवागमन अभी बंद रहेगा
नगरीय क्षेत्र बालाघाट में गोंदिया रोड पर सरेखा रेल ओवर ब्रिज से वाहनों का आवागमन आज से प्रारंभ कर दिया जाएगा। वाहन एवं आम जन के आवागमन का शुभारंभ बालाघाट जिले के वरिष्ठ नेताओं सहित,सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया अभी इस ब्रिज से केवल हल्के वाहन अर्थात कार, जीप, मोटरसाइकिल का आवागमन शुरू किया गया है जिसमें बस, ट्रक एवं बड़े वाहनों का आवागमन अभी बंद रहेगा
आपको बता दें कि बालाघाट सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज अंग्रेजी के वाय आकार में बना हैं, जिसका अभी वर्तमान में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस ब्रिज के नीचे दोनों ओर से ,सर्विस रोड निर्माण किया गया, इस रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 70 करोड़ 85 लाख रुपए हैं जिसके निर्माण के लिए 05 सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमि पूजन किया गया था।, इस ब्रिज के निर्माण के लिए प्रांजल कंस्ट्रक्शन भोपाल के साथ 06 मार्च 2023 को अनुबंध किया गया था, जिसकी लंबाई 994.20 मीटर हैं जो 28 माह में पूर्ण किया गया वर्तमान में इस ब्रिज में सर्विस रोड, पेंटिंग फिनिशिंग कार्य अभी बाकी हैं हैं या यह कह सकते है कि अभी सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज पूर्ण तह नहीं बना है
आपको बता दें कि बालाघाट-गोंदिया रेलवे लाइन पर बना सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज अंग्रेजी के वाय अक्षर के आकार का है। जो बालाघाट से बैहर की ओर जाने वाले वाहन इस ब्रिज के ऊपर से सरेखा बायपास से होकर बैहर रोड पर पहुंच जाएंगे। , वहीं सीधे जाने पर कोसमी होते हुए गोंदिया रोड नेशनल हाइवे 543, पर पहुंच जाएंगे इस ब्रिज के आवागमन शुरू होने पर,आमजनों एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा होगी, वहीं सरेखा रेल्वे अंडर ब्रिज पर भी यातायात का दबाव कम हो जाएगा, आपको बता दे कि बालाघाट मुख्यालय में तीन स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। जिसमें आज सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज आम जनता के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया हैं ,यह रेलवे ओवर ब्रिज बालाघाट जिले के विकास को नई गति प्रदान करेगा जहां लोगों को रेलवे फाटक के बंद होने की झुंझलाहट और फाटक के खुलने का इंतजार करने से निजात मिल पाएगा। जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी और उन्हें अपने सफर में किसी व्यवधान का सामना करना नहीं पड़ेगा।