बड़ी खबरमध्य प्रदेश

एकलव्य मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी द्वारा आयोजित इम्फा कप 2025 का आयोजन

एकलव्य मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी द्वारा आयोजित इम्फा कप 2025 का आयोजन

आपको बता दें कि 4 और 5 अक्टूबर को उत्कर्ष विद्यालय हाल में किया गया जिसमें 4 अक्टूबर को पेंचक सिलाट एवं 5 अक्टूबर को कराते की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया एवं अन्य राज्यों की भी कुछ खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम गोपाल सोनी जी उत्कर्ष विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण जोशी सर सुरजीत सिंह ठाकुर जी राकेश सर्वाइवर,खिमेंद्र गौतम,संतोष सिंघारे , गणेश अग्रवाल, राधिका कश्यप,मधु त्रिपाठी ,प्रतियोगिता में सिलाट और कराते के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने-अपने उम्र और वजन के हिसाब से अपनी अपनी कैटेगरी में भाग लिया प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बालाघाट के विभिन्न विभिन्न स्कूल वारासिवनी से जीनियस पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल,एलिट ग्लोबल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय,देव पब्लिक स्कूल , वेडारथ, स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में टाटा कुमाइट सिलाट के टेंडिंग टंगल सोलो इवेंट में खिलाड़ियों ने भाग लिया और मेडल प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्राप्त किया

आगामी नवंबर माह में अकादमी की टीम को बालाघाट जिले में खेलो इंडिया जैसे गेम्स को करवाने का अवसर मिलने जा रहा है अकादमी द्वारा लगातार ऐसे बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक करवाया जा रहा है जिसके फल स्वरुप बालाघाट जिले के खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिल रहा है जिससे बालाघाट जिले के खिलाड़ी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्त्री एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर बालाघाट जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं आयोजन के समापन में अतिथियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी गई।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button