मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 24 सितंबर को कटंगी में आगमन प्रस्तावित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 24 सितंबर को कटंगी में आगमन प्रस्तावित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगामी 24 सितंबर को कटंगी में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में वे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 04 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से बोनस राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 18 सितंबर को विधायक श्री गौरव सिंह पारधी एवं अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम के लिए की जा तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। किसानों को बोनस राशि वितरण का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण कटंगी में आयोजित किया जा रहा है। मंडी प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था, किसानों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, कटंगी एसडीएम श्री के सी ठाकुर, उप संचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बी एस अड़मे, एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री अमित कुमार, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरएस ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।