वन विभाग के उड़नदस्ता ने झालीवाड़ा में वन्य प्राणी जंगली सुअर का मांस जब्त किया

वन विभाग के उड़नदस्ता ने झालीवाड़ा में वन्य प्राणी जंगली सुअर का मांस जब्त किया
दिनांक 22 अगस्त 2025 को उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा खापा बीट निरीक्षण के दौरान खापा बीट प्रभारी को दोपहर में लगभग 01:30 बजे डायल 100 रामपायली द्वारा ग्राम झालीवाड़ा में बाबूलाल पिता टीकाराम लाड़े, जाति ढीमर के घर वन्यप्राणी जंगली सुअर के मांस होने की सूचना प्राप्त हुई।
इस पर तत्काल सूचना के आधार पर बाबूलाल के घर पर समस्त उड़नदस्ता दल एवं वारासिवनी परिक्षेत्र के स्थानीय अमले द्वारा संयुक्त रूप से डायल 100 रामपायली के कर्मचारियों की उपस्थिति में तलाशी कार्यवाही कर लगभग 1/2 (आधा) किलोग्राम मांस (कच्चा) जब्त किया गया। बाबूलाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके घर से जब्त यह मांस जंगली सुअर का है। पंचनामा एवं जब्ती की कार्यवाही उपरांत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत प्राथमिक वन अपराध प्रकरण क्रमांक – 12779/05, दिनांक 22/08/2025 पंजीबद्ध किया गया एवं बाबूलाल लाड़े को अग्रिम कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी लाया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी श्री अजय चौरे, श्री राजेन्द्र कुमार मड़ामे, कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल, श्री राकेश कुमार सनोडिया, कार्यवाहक वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री सौरभ यादव श्री देवेन्द्र उके, वनरक्षक, श्री शंभू यादव, वाहन चालक तथा वारासिवनी (सामान्य) वन परिक्षेत्र का स्थानीय अमला श्री बुंदेलाल मरकाम, उपवनक्षेत्रपाल, प.स. बुदबुदा, श्री भवानी बिसेन, वनरक्षक, श्री ताराचंद डोंगरे, उपवनक्षेत्रपाल, श्रीमती इंदु डायरे, श्रीमती रोशनी घरडे, वनरक्षक उपस्थित रहे।