नियमित टीकाकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

नियमित टीकाकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
नियमित टीकाकरण सत्रों की सूक्ष्म कार्ययोजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परेश उपलप की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को संपन्न हुई। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. अमोल शिंदे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ. उपलप ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग का एक महती नियमित संचालित होना वाला प्रोग्राम है। सभी अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक तथा सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर इस पर काम करें। कोई भी लक्षित बच्चा किसी भी जरूरी टीकों से ना छूटे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं।
कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. शिंदे ने टीकाकरण की विस्तृत एवं सूक्ष्म कार्ययोजना, कम्यूनिकेशन कार्ययोजना, टीकाकरण सत्र योजना सहित कई महत्पूर्ण बिंदूओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज महाजन द्वारा मेडलीपर क़ो लेकर प्रशिक्षित किया उन्होंने पीएम, एमएलसी पर जानकारी दी। आरआई डाटा प्रबंधक सिज़ी वर्गीस द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान के अंतर्गत शिशु टीकाकरण क़ो लेकर जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मीडिया प्रभारी सह सलाहकार, सीपीएचसी सलाहकार, डीसीएम, एपीएम, बीपीपी, बीसीएम, डाटा प्रबंधक नियमित टीकाकरण, आईडीएसपी डाटा प्रबंधक, वीसीसीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।