Blog

आदिवासी अंचल बैहर में विशाल निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन 21 अगस्त को, राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे शामिल

आदिवासी अंचल बैहर में विशाल निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन 21 अगस्त को, राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे शामिल

स्वास्थ्य लाभ हेतु महाआरोग्य शिविर में कराएं परीक्षणः सांसद भारती पारधी

वर्तमान समय की भाग-दौड भरी दिनचर्या में उत्तम स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है। जब शरीर स्वस्थ होगा तो हम ऊर्जा के साथ शारीरिक गतिविधियों को आसानी से कर सकेंगे। कहा जाता है कि “पहला सुख निरोगी काया” ही सबसे बडा सुख ही स्वस्थ शरीर है और यदि स्वस्थ शरीर है तो जीवन को सुखद बनाया जा सकता है। देखा जाए तो अधिकांश स्वास्थ्य शिविर शहरी क्षेत्र या मुख्यालय में ही आयोजित होते हैं, लेकिन बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर के लिए वनांचल क्षेत्र बैहर को चुना जहां बडी संख्या में आदिवासी जन निवासरत है और यह स्वास्थ्य शिविर बैहर के नगरीय क्षेत्र तथा यहां आसपास वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जन शिविर में जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे जो उनके लिए संजीवनी का कार्य करेगा। सांसद भारती पारधी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शामिल होंगे।

एकलव्य विद्यालय बैहर में होगा आयोजन

21 अगस्त को जिले के वनांचल क्षेत्र बैहर में विशाल निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से शाम 04 बजे के बीच एकलव्य विद्यालय बैहर में होने जा रहा है जहां शिविर में प्रमुख रूप से सिकल सेल, एनीमिया, टीबी की रोकथाम, पहचान व प्रबंधन, आंखों की जांच, नाक कान गला तथा दांतों की जांच, सर्वाईकल कैंसर, प्रसूती व स्त्री रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सामान्य चिकित्सा एवं हृदय रोग तथा सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं उपचार निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही पोषण किट एवं चश्मा वितरण किया जायेगा।

राज्यपाल  पटेल होंगे शामिल

बैहर के एकलव्य विद्यालय में होने जा रहे निःशुल्क महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर के संबंध में सांसद श्रीमती पारधी ने बताया कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का निःशुल्क महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के‍ लिए बैहर आगमन हो रहा है जो आदिवासी जनों से चर्चा कर उनके वनांचल जीवन को साझा करेंगे।

स्वास्थ्य लाभ हेतु महाआरोग्य शिविर में हों शामिलः सांसद भारती पारधी

निःशुल्क महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर के संबंध में सांसद श्रीमती पारधी ने बैहर क्षेत्र की जनता से अपील है कि वह इस निःशुल्क महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर बेहतर स्वास्थ्य का लाभ लें।

सांसद का एक और सेवाभावी कदम

उल्लेखनीय है कि 02 मार्च 2025 को सांसद श्रीमती पारधी द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अंतर्गत भारत सरकार की एडीप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत लगभग 6000 निःशुल्क सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये गये थे और अब पुनः एक सेवाभावी कदम के रूप में निःशुल्क महाआरोग्य शिविर के आयोजन के लिए आदिवासी क्षेत्र को चुना गया है ताकि वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जनों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button