जीएसटी में ऐतिहासिक बदलाव, आम आदमी को बड़ी राहत : रामकिशोर कावरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय

जीएसटी में ऐतिहासिक बदलाव, आम आदमी को बड़ी राहत : रामकिशोर कावरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय
बालाघाट। नई दिल्ली में संपन्न जीएसटी परिषद की बैठक आत्मनिर्भर- विकसित भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हुई। इसमें आमजन, किसान, छोटे व्यापारी, महिलाएँ और युवाओं को राहत देने वाले महत्वपूर्ण सुधारों पर सहमति बनी है। ये ऐतिहासिक निर्णय न केवल नागरिकों के जीवन को सरल बनाएंगे बल्कि उद्योग व व्यापार जगत को नई ऊर्जा देंगे और स्थानीय उत्पादन व उद्यमिता को बढ़ावा देंगे। आशय की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की प्रतिबद्धता से संभव हुआ। इस अभूतपूर्व कदम के लिए केन्द्र सरकार का जितना भी आभार जताया जाए उतना ही काम होगा। यह कदम भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर बनाएगा। रामकिशोर कावरे ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से स्वतंत्रता दिवस भाषण में अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। इसी क्रम में जीएसटी परिषद ने बुधवार को महत्वपूर्ण सुधारों को मंजूरी दी है, जो जीवन जीने में आसानी और व्यापार करने में आसानी को और सशक्त बनाएंगे। सामान्य लोगों को खर्च करते समय कम कर देना होगा। इनसे आमजन, किसान, व्यापारी, महिलाएँ व युवाओं को सीधी राहत मिलेगी। रोज़मर्रा के खर्चों पर कम कर देना होगा, क्रय शक्ति बढ़ेगी। जीएसटी में ऐतिहासिक बदलाव से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। इस निर्णायक फैसले के लिए आमजन मानस, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया