आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह-2025 का हुआ आयोजन

आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह-2025 का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का दिखाया गया सीधा प्रसारण
कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट में कौशल दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री आर.एन. सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि “कौशल भारत के विकास की रीढ़ है, और हमारे प्रशिक्षु इस परिवर्तन के प्रमुख वाहक हैं।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, नगर पालिका, बालाघाट, श्री महेंद्र भाई टांक, अध्यक्ष आइएमसी, आईटीआई बालाघाट, श्री राजेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, आइएमसी, आईटीआई बालाघाट, संयुक्त संचालक, (कौशल विकास) क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट के अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
समारोह में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी आईटीआई में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आईटीआई उन्नयन योजना और राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र पीएम-सेतु योजना सहित 62000 करोड़ रुपए की युवा केंद्रित शिक्षा की स्थापना का भी शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में स्थापित 1200 कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन एक लघु वीडियो के माध्यम से वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसका लाइव टेलीकास्ट करवाया गया।
सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए, कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय की विकास यात्रा को हम सब मिलकर आगे बढ़ाने की जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की एवं कहा कि आज केंद्र एवं राज्य सरकार देश के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में देश, राज्य एवं संस्था में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रमाणपत्र एवं ट्रेड टेस्ट उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रशिक्षण अधिकारी, प्रशिक्षु, अभिभावक एवं संस्था के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।