केश शिल्पी सेन (नाई) समाज जिला बालाघाट में महिला मंडल का हुआ विस्तार, दामिनी गोंडाने बनी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष

केश शिल्पी सेन (नाई) समाज जिला बालाघाट में महिला मंडल का हुआ विस्तार
बालाघाट में जिला केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा आज राहुल मेकअप काली पुतली चौक में महिलाओं को एकत्रित किया गया जिसमें सामाजिक कार्य एवं गतिविधियों पर विभिन्न चर्चा किया गया
बालाघाट में केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं जिले में विभिन्न कार्यक्रम को लेकर आज बालाघाट जिले के राहुल मेकअप पार्लर में नगर मुख्यालय की सेन (नाई) समाज की महिलाये एकजुट हुई जहां सामाजिक संगठन को मजबूत बनाए रखने की बात कही, वहीं सेन( नाई)समाज की महिलाओं की समिति का विस्तार करने में कोई देरी नहीं की,महिलाओं ने अपने टिम पदाधिकारियों में चिट चुनाव कर दामिनी गोंडाने को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, एवं तीन उपाध्यक्ष, डॉक्टर रश्मि श्रीवास, शिखा श्रीवास, सरस्वती मृसाकर, सचिव, पूजा नागपुरकर, कोषाध्यक्ष, सोनाली कूकड़कर, प्रियंका नागपुरकर,,मीडिया प्रभारी खुशी कूकड़कर, के नाम की,घोषणा की ,वही आए हुए सभी महिलाएं ने अपने अपने विचार में कहा कि आगामी समय में सेन नाई समाज का जो भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें हम सभी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिसा लेंगे साथ ही अपने हुनर को सभी के सामने रखकर महिला शक्ति की ताकत को सामाजिक कार्य करने में कोई कमी नहीं आने देंगी ,एवं हम सभी समाज के समान बेहतर कार्य करने में आगे रहेंगे,