“बाल मित्र योजना” के अंतर्गत बालाघाट पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराकर, थाना कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

“बाल मित्र योजना” के अंतर्गत बालाघाट पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराकर, थाना कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल (मध्यप्रदेश) के निर्देशानुसार “बाल मित्र योजना” के अंतर्गत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में बालाघाट पुलिस द्वारा शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति-जनसेवा, राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा की भावना विकसित करना, साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, डायल-112, गुड टच-बैड टच की समझ, बाल विवाह उन्मूलन, पॉक्सो एक्ट, संविधान एवं कानून की मूल जानकारी तथा यातायात नियमों का महत्व समझाना है।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक बालाघाट, श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई की नोडल अधिकारी सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत विशेष किशोर पुलिस इकाई, बालाघाट द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत, उपनिरीक्षक किरण वरकड़े, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मेंढेकर, प्रधान आरक्षक रेहाना खान एवं आरक्षक योगेश राहंगडाले ने सांदीपनी विद्यालय, बालाघाट के लगभग 100 छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराया। इसी क्रम में थाना प्रभारी मलाजखण्ड निरीक्षक नरेंद्र यादव ने केंद्रीय आवासीय विद्यालय, मलाजखण्ड की छात्राओं को थाना का भ्रमण कराकर दोनों ही स्थानों पर छात्र-छात्राओं को थाना की दैनिक कार्यप्रणाली, बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधानों, सुरक्षा उपायों, राष्ट्रीय एकता, साइबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, डायल-112, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह उन्मूलन, पॉक्सो एक्ट, संविधान एवं कानून की मूल जानकारी तथा यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
आयोजित कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में कानून एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, साइबर अपराधों से बचाव की समझ विकसित करना तथा यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है।