बड़ी खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने किया वनांचल क्षेत्र माध्यमिक शाला नारंगी का आकस्मिक निरीक्षण

    बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 09 सितंबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम मंडवा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जाने के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला नारंगी का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान शाला में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। कलेक्टर श्री मीना ने शाला की कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल भी किए, जिनका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। कलेक्टर श्री मीना ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन और गणवेश की जानकारी भी ली और उन्हें अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल भी मौजूद थे। एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता ने इस दौरान बताया कि बैहर अनुभाग की शालाओं में शिक्षकों की जीपीएस आधारित अटेंडेंस लगाई जा रही है और वे स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। उनके द्वारा अक्टूबर 2024 से जीपीएस आधारित अटेंडेंस को रुप से लागू किया गया है।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button