बड़ी खबरमध्य प्रदेश

आशिर्वाद पैथोलॉजी को किया गया सीलबंद

यश देशमुख द्वारा संचालित आशिर्वाद पैथोलॉजी को किया गया सीलबंद 

थाना प्रभारी को यश देशमुख के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 28 अगस्त को वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम कोचेवाही में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से संचालित आर्शीवाद पैथोलॉजी लैब एवं कलेक्शन सेंटर को  सील बंद कर दिया है। इसके साथ ही लैब के संचालक यश देशमुख के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि डॉ. गौरव करवते, चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी एन.सी.डी. जिला चिकित्सालय बालाघाट तथा डॉ. सुषमा गोयल चिकित्सा अधिकारी एवं आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय बालाघाट के संयुक्त नेतृत्व में श्री तिरथ कुमार अक्षरिया तहसीलदार वारासिवनी एवं थाना प्रभारी वारासिवनी द्वारा मनोनीत किये गये आरक्षकों के गठित संयुक्त जांच दल द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2025 को दोपहर 1:50 बजे श्री यश देशमुख द्वारा ग्राम कोचेवाही तहसील वारासिवनी, जिला-बालाघाट में संचालित आर्शीवाद पेथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

जांच दल द्वारा प्रस्तुत पंचनामा के अनुसार आर्शीवाद पैथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि श्री यश देशमुख द्वारा विगत लगभग दो माह पूर्व से श्री खुशलराव पटले के स्वामित्व की एक दुकान को किराये पर लेकर ग्राम कोचेवाही तहसील वारासिवनी में आर्शीवाद पेथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर संचालित किया जा रहा है।

पेथालॉजी लेब के निरीक्षण के दौरान श्री यश देशमुख उपस्थित नहीं पाये गये, जिनसे मोबाईल नम्बर 6266214724 पर सम्पर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे वर्तमान में अपनी बीमार बहन को देखने के लिये सिवनी जा रहे है। पेथालॉजी लेब में उनकी सहायक स्वाति तुरकर योग्यता डी.एम.एल.टी. उपस्थित पाई गई ।आर्शीवाद पेथालॉजी लैब एण्ड कलेक्शन सेंटर में श्री यश देशमुख के शैक्षणिक योग्यता एवं पेथालॉजी लेब टेक्नीशियन योग्यता से संबंधित कोई भी अभिलेख प्रदर्शित नहीं पाये गये। लेब में उपस्थित उनकी सहायिका स्वाति तुरकर ने बताया कि श्री यश देशमुख प्रतिदिन ग्राम सेलवा तहसील कटंगी से आना-जाना करते है एवं उनकी योग्यता डी.एम.एल.टी. है।

आर्शीवाद पेथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर में सेन्ट्रीफ्यूज मशीन, हीमेटोलॉजी एनालाईजर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, रेफ्रिजरेटर, रेपिड टेस्ट किट एवं रियेजेट्स उपलब्ध पाये गये साथ ही रोगी श्री तोषकला देशमुख आयु 50 वर्ष, पुरुष, निवासी ग्राम उमरी की हीमोटोलॉजी (सी.बी.सी.), बायोकेमेस्ट्री (सी आर पी) एवं सेरालॉजी (विबाल टेस्ट) की टेस्ट रिपोर्ट तथा श्रीमती मेघा भवरे आयु 28 वर्ष, महिला, निवासी छोटी कोचेवाही की रोरालॉजी (विडाल टेस्ट) की टेस्ट रिपोर्ट लेब में उपलब्ध पाई गई, जिसे जांच दल द्वारा अपनी अभिरक्षा में लिया गया ।

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार  मध्यप्रदेश राज्य में एक क्वालिफाईड पैथालॉजिस्ट के रूप में स्वतंत्र रूप से चिकित्सा व्यावसाय करने अथवा पेथालॉजिकल जांच / पोथालॉजिकल परीक्षण की रिर्पोटिंग करने हेतु विधिक रूप से केवल वही व्यक्ति प्राधिकृत है, जो इंडियन मेडिकल काऊंसिल अधिनियम 1956 में उल्लिखित उपबंधों के अनुसार पेथालौंजी विषय की स्नातकोत्तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि धारित होकर मध्यप्रदेश आयेर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 13 के उपबंधों के अंतर्गत विधिवत् अतिरिक्त रूप से पंजीकृत हो।

आर्शीवाद पेथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर, ग्राम कोचेवाही तहसील वारासिवनी का संचालन नियम विरुद्ध एवं  उच्च न्यायालय जबू द्वारा दिये गये आदेश के विपरीत पाये जाने के कारण जांच दल द्वारा मौके पर जनहित में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये आर्शीवाद पेथालॉजी लैब एण्ड कलेक्शन सेंटर को तत्काल सील बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही श्री यश देशमुख द्वारा ग्राम कोचेवाही में आर्शीवाद पेथालॉजी लेब एण्ड कलेक्शन सेंटर का नियम विरूद्ध अवैद्य रूप से संचालन पाये जाने के कारण उसके विरूद्ध आवश्यक विवेचना कर समुचित वैद्यानिक कार्यवाही करने कहा गया है।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button