स्मार्ट चैटबाट आयुष्मान सखी का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
स्मार्ट चैटबाट आयुष्मान सखी का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
08 लाख वय वंदना पीवीसी कार्ड का वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 25 अगस्त को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र घंटाघर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्मार्ट चैटबॉट (आयुष्मान सखी) का शुभारंभ किया गया। आयुष्मान हितग्राहियों को इस चैटबॉट के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी, मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची, उपचार में व्यय हुए तथा शेष बची राशि एवं आयुषमान भारत योजना से संबंधित अन्य सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी।
कार्यक्रम में श्योपुर, सिंगरोली में नवीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, पीपीपी मॉडल पर धार, बैतूल, पन्ना एवं कटनी चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंध हस्ताक्षर फाइल संबंधित फर्म के संचालकों को सौंपे गए। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम में राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री, श्री हेमंत खण्डेलवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल स्वास्थ्य राज्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
उन्नत सेवाओं के लिए संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार का आज मध्यप्रदेश के लिए सौगातों का दिन रहा। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को 08 लाख वय वंदना पीवीसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, स्मार्ट चैटबॉट (आयुष्मान सखी) का शुभारंभ, स्वस्थ्य यकृत मिशन के अंतर्गत 01 करोड स्क्रीनिंग पूर्ण होने की उपलब्धि की घोषणा, आशाओं से सीधा संवाद पहल का शुभारंभ, गर्भावस्था पर प्रचार-प्रसार सामग्री (पोस्टर) एवं नवीन मातृ शिशु सुरक्षा (एम.सी.पी.) कार्ड का शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगतप्रसाद नड्डा द्वारा किया गया।
जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला आयुष कार्यालय स्थित सभाकक्ष में किया गया जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .परेश उपलप तथा सिविल सर्जन डॉ. नीलय जैन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज महाजन के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को पीवीसी कार्ड का समारोह पूर्वक वितरण किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना के हितग्राही, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अधिकारी, आयुष्मान मित्र उपस्थित थे।