बड़ी खबरमध्य प्रदेश

राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल के बैहर कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्‍टर ने लिया जायजा

राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल के बैहर कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्‍टर ने लिया जायजा

अधिकारियों को दिये निर्देश

मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 21 अगस्‍त को बैहर आगमन हो रहा है। राज्‍यपाल श्री पटेल 21 अगस्‍त को एकलव्‍य आवासीय विद्यालय बैहर में आयोजित महाआरोग्‍य स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का शुभारंभ करेंगे तथा सिकल सेल के मरीजों से चर्चा कर उन्‍हें प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर दिव्‍यांग एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा ने 20 अगस्‍त को बैहर में राज्‍यपाल श्री पटेल के कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आदर्शकांत शुक्‍ला, बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्‍ता, सहायक कलेक्‍टर श्री आकाश अग्रवाल, बैहर एसडीओपी करणदीप एवं अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री मीना ने बिरवा हवाई पट्टी पर बनाये गए हेलीपेड एवं वहां की व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्‍चात उन्‍होंने एकलव्‍य विद्यालय परिसर में महाआरोग्‍य शिविर के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। राज्‍यपाल श्री पटेल बैहर प्रवास के दौरान बिरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही महिला इमलाबाई मरकाम के घर दोपहर का भोजन करेंगे। इसके पश्‍चात वे हेलीकाप्‍टर से जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button