बालाघाट कलेक्टर ने सुनी 110 आवेदकों की समस्या का किया निराकरण
बालाघाट में जिले की समस्याएं को लेकर प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ एवं अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 110 आवेदक अपनी समस्या लेकर आए थे।
जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम कुंडे का दामेंद्र बागड़े शिकायत लेकर आया था कि उसका भाई राजेंद्र बागड़े से विवाद हुआ था जिस पर भाई राजेंद्र बागड़े द्वारा समाज की मीटिंग बुलाकर उसे समाज से बाहर कर दिया गया है। अब उसे समाज में मिलाने के लिए उससे 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वह यह राशि देने में सक्षम नहीं है अत: उसे बिना राशि के समाज में वापस शामिल किया जाए। इस पर जनपद पंचायत किरनापुर के सीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। खैरलांजी तहसील के ग्राम मिरगपुर की अनिता वाल्दे शिकायत लेकर आयी थी कि उसे दिसम्बर 2024 से जुलाई 2025 तक का लाडली बहना योजना का पैसा नही मिला है। वह बहुत गरीब है अत: उसे इस योजना की राशि शीघ्र दिलायी जाए। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
जनसुनवाई में तिरोड़ी तहसील के ग्राम सुकली के निवासी ब्रजेश सोनवाने शिकायत लेकर आए थे कि वह अपने भाई रितेश सोनवाने के साथ नागपुर में निवास करते है। उनकी माता रामबती बाई सोनवाने और पिता रामेश्वर सोनवाने गांव सुकली में निवास करते है। उनके द्वारा मंदिर निर्माण या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए चंदा नही देने पर गांव की मंदिर समिति द्वारा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है। ग्रामीणों को धमकी दी जाती है कि जो कोई भी उनके परिवार को किसी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में बुलाएगा उससे 2100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। गांव के दुकानदारों एवं दुध विक्रेताओं को भी कहा गया है कि उसके परिवार को कोई सामग्री नही दी जाए अन्यथा उन्हें गांव में व्यापार करने से रोक दिया जाएगा। उसके भाई के बच्चों के लिए दूसरे गांव से दुध लेकर व्यक्ति आता है तो उसे भी धमकी दी जाती है कि उसकी डेयरी बंद कर दी जाएगी। अत: उसे एवं उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए। इस प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने कहा गया है।
लांजी तहसील के ग्राम कालीमाटी की ज्ञानवंती बोहने शिकायत लेकर आयी थी कि उसके द्वारा वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक लांजी से ऋण लिया गया था। उसके द्वारा ऋण की किश्त नियमित रूप से जमा की जा रही है, लेकिन उसे आज तक इस योजना में मिलने वाली अनुदान राशि प्राप्त नही हुई है जिसके कारण उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: उसे शीघ्र अनुदान राशि दिलायी जाए। इस प्रकरण में अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। लालबर्रा तहसील के ग्राम टेगनीकला निवासी चंद्रप्रकाश ठाकरे शिकायत लेकर आया था कि वह दिव्यांग है और उसने 12 मार्च 2024 को दिव्यांग युवती से विवाह किया है। उसे शासन के नियमानुसार दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि प्राप्त होना है, लेकिन 01 वर्ष पूर्व जनपद पंचायत लालबर्रा में आवेदन देने के बाद भी अब तक राशि नही मिली है। अत: उसे शीघ्र यह राशि प्रदाय की जाए। इस प्रकरण में सामाजिक न्याय विभाग की जिला समन्वयक को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत सचिव के पद से सेवानिवृत्त चंपालाल गौतम सेवानिवृत्ति के बाद की 05 लाख 26 हजार 175 रुपये की उपादान राशि दिलाने की मांग लेकर आए थे। उनका कहना था कि वह ग्राम पंचायत झंझागी में सचिव के पद पर कार्य करते थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनके द्वारा श्रम न्यायालय में उपादान राशि दिलाने के लिए प्रकरण दर्ज किया गया था, जिस पर श्रम पदाधिकारी द्वारा 05 लाख 26 हजार 175 रुपये की राशि का भुगतान करने का आदेश 27 जनवरी 2025 को जारी किया गया है, लेकिन जनपद पंचायत कटंगी द्वारा अब तक उस राशि का भुगतान नही किया गया है। इस प्रकरण में जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी को प्रकरण का परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
लालबर्रा विकासखंड के ग्राम मोहगांव (जाम) निवासी दशरथ खोबरागढ़े शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा वर्ष 2023 में प्राथमिक शाला मोहगांव में बच्चों के लिए मनरेगा के अतर्गत डायनिंग चेयर का निर्माण किया गया था, लेकिन उसे अब तक 10 हजार 744 रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अत: उसे यह राशि शीघ्र दिलायी जाए। इस प्रकरण में जनपद सीईओ लालबर्रा को कार्यवाही करने कहा गया है। कटंगी विकासखंड के ग्राम सुंदर की सेवनबाई चौहान शिकायत लेकर आयी थी कि उसकी आयु 54 वर्ष है और वह विवाहित है, लेकिन ग्राम पंचायत के सहायक सचिव द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से लाडली बहना योजना का फार्म भरते समय समग्र आईडी में उसे अविवाहित दर्शाया गया है। जिससे वह इस योजना के लाभ से वंचित हो गई है। उसके द्वारा जनपद पंचायत कटंगी में भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। अत: उसे शीघ्र इस योजना का लाभ दिलाया जाए। इस प्रकरण में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम भाण्डी के ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे कि ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम भाण्डी के बाजार चौक ग्राउंड एवं देवी चौक में काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इस काम्पलेक्स के निर्माण से ग्राम का एक मात्र ग्राउंड समाप्त हो जाएगा और ग्रामीणों को अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए स्थान नहीं मिलेगा। अत: इस काम्पलेक्स का निर्माण रोका जाए। इस पर वारासिवनी एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। शासकीय आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बालाघाट की छात्राऍ शिकायत लेकर आयी थी कि छात्रावास अधीक्षिका पुष्पलता मेश्राम की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार से वे संतुष्ट नही है। अधीक्षिका द्वारा उनसे अधिक काम कराया जाता है और अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। इतना ही नहीं अधीक्षिका द्वारा छात्राओं से व्यक्तिगत कार्य भी कराये जाते है और अनुचित राशि भी मांगी जाती है। अत: उनके स्थान पर किसी अन्य को छात्रावास अधीक्षिका बनाया जाए एवं उनकी समस्या का निराकरण किया जाए। इस प्रकरण में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील की ग्राम पंचायत नवेगांव-3 के सरपंच शिकायत लेकर आए थे कि वर्ष 2022-23 में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला देवीटोला में भवन निर्माण के लिए राशि प्रदाय की गई थी। लेकिन राशि के अभाव में इसका निर्माण कार्य अपूर्ण है। जिसके कारण देवीटोला की प्राथमिक शाला नवेगांव-3 के माध्यमिक शाला भवन में संचालित हो रही है। जबकि देवीटोला और नवेगांव-3 के बीच की दूरी 02 किलोमीटर है। अत: शाला भवन के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के लिए शीघ्र राशि दी जाए। सरपंच द्वारा ग्राम के डंडारिया तालाब का सीमांकन कर तालाब की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक एवं खैरलांजी तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जनपद पंचायत कटंगी के अतर्गत ग्राम भजियापार निवासी महेश भगत शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत के स्टाप डेम, पाईप पुलिया, राशन गोदाम एवं सीसी रोड निर्माण में 125 ट्राली रेत ग्राम पंचायत को प्रदाय की गई है। जिसकी राशि 02 लाख 50 हजार रुपये होती है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उसे मात्र 70 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। सरपंच द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम से बिल लगाकर रेत की राशि का आहरण कर लिया गया है और उसे बहानेबाजी कर गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा भी शिकायत की जा रही है कि सरपंच द्वारा सभी कार्य निम्न गुणवत्ता के कराए गए है। अत: इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए और रेत की बकाया राशि का भुगतान किया जाए। इस प्रकरण में जनपद पंचायत कटंगी के सीईओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।
लालबर्रा तहसील के ग्राम खमरिया निवासी किशोर कोडापे अपने साले के 02 अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके साले अशोक धुर्वे की 06 मार्च 2024 को मृत्यु हो गई है। अशोक धुर्वे की पत्नी दो साल से लापता है, जिसके कारण उनकी पुत्री ज्योति धुर्वे एवं पुत्र वीर धुर्वे का पालन पोषण उसके द्वारा किया जा रहा है। अत: इन अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए शासन से राशि दिलायी जाए। ऐसी ही समस्या खैरलांजी तहसील के ग्राम जामखारी की जागेश्वरी क्षीरसागर लेकर आयी थी। उसका कहना था कि उसके पति अशोक क्षीरसागर की कोरोना काल में मृत्यु हो गई है। जिसके कारण उसे दो बच्चों की परवरिश में समस्या आ रही है। इन दोनो प्रकरण में कलेक्टर श्री मीना ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।