बालाघाट जिला स्तर से भारतीय जनता पार्टी की नई पहल ,आगामी 11अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को बालाघाट में होगा विशाल आयोजन

बालाघाट जिला स्तर से भारतीय जनता पार्टी की नई पहल ,आगामी 11अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को बालाघाट में होगा विशाल आयोजन।।
भारतीय जनता पार्टी बालाघाट के जिला अध्यक्ष आदरणीय बड़े भैया Ramkishor Nano Kawre जी ने #स्वदेशी #अपनाओ #देश #बचाओ अभियान के अंतर्गत बालाघाट जिले से नवाचार कर #नमो #युवा #मैराथन #दौड़ की जवाबदारी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कंधों पर सौंपी।।
#स्वदेशी #अपनाओ #देश #बचाओ #अभियान अंतर्गत एवं #एक #दौड़ #नशा #मुक्त #भारत का संकल्प लेने के लिए हो रहा यह आयोजन।।
पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए पृथक पृथक रूप से घोषित किए गए इनाम एवं 10 विजेताओं को दिया जाएगा लकी ड्रा के अंतर्गत सांत्वना पुरस्कार।।
क्यूआर कोड के माध्यम से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।।
यह दौड़ हनुमान चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक,, सिविल लाइन चौक,, एलआईसी चौक ,,अंबेडकर चौक से पुनः हनुमान चौक पहुंचेगी।।
इस #नमो #युवा #मैराथन #दौड़ में प्रतिभागियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक चौक चौराहों पर शहर के व्यापारिक बंधुओं,, सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मैराथन दौड़ से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आज पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।।
इस #नमो #युवा #रन #मैराथन की कमान स्वयं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संभाल रहे है