बड़ी खबरमध्य प्रदेश

जिले के 200 युवाओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक एवं टाटा मोटर्स में जाब के लिए बैंगलोर एवं अहमदाबाद रवाना किया गया 

जिले के 200 युवाओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक एवं टाटा मोटर्स में जाब के लिए बैंगलोर एवं अहमदाबाद रवाना किया गया

प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह एवं सांसद श्रीमती पारधी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए

हर बड़े काम की शुरुआत छोटे स्तर और कठिन परिस्थितियों से होती है — प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह

प्रतिष्ठित कंपनियों में जाब मिलने से युवाओं और परिजनों के चेहरे पर छाई खुशियां

नक्सल प्रभावित एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मिला प्रतिष्ठित कंपनियों में जाब

एप्पल कंपनी के लिए मोबाइल बनाएंगी बालाघाट की बेटियां

बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए बालाघाट जिला प्रशासन के प्रयासों से 3700 से अधिक युवाओं का चयन किया गया है। इनमें से 200 युवाओं को प्रथम चरण में 05 अक्टूबर को टाटा इलेक्ट्रॉनिक में जॉब के लिए बैंगलोर एवं टाटा मोटर्स में जॉब के लिए अहमदाबाद रवाना किया गया । इन युवाओं को सांदीपनि विद्यालय बालाघाट से बसों के द्वारा नागपुर भेजा गया है और वहां से इन युवाओं का ट्रेन से रिजर्वेशन कराया गया है । जाब के लिए रवाना होने वाले युवाओं और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी और वे बहुत खुश थे।

इस अवसर पर संदीपनी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, सांसद श्रीमती भारती पारधी, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य श्रीमती मौसम बिसेन वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, श्री आशिष मिश्रा, श्री तपेश असाटी, श्री देवेन्द्र चंदेल, उद्योग एवं आईटीआई के अधिकारी, जाब के लिए जाने वाले युवा एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

 

प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में जॉब दिलाने के लिए बालाघाट जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं का भविष्य संवरेगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक प्लेटफार्म मिला है। प्रभारी मंत्री श्री ने युवाओं से कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें देश की टाटा इलेक्ट्रॉनिक एवं टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे 03 साल तक इन कंपनियों में प्रशिक्षण के तौर पर काम अवश्य करें । इसके लिए उन्हें संयम, समर्पण और अनुशासन का पालन करना होगा। हर बड़े काम की शुरुआत छोटे स्तर से और कठिन परिस्थितियों में होती है। अतः युवा अपने सुनहरे भविष्य के लिए इसे एक शुरुआत के तौर पर लें। उन्होंने युवाओं और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालाघाट जिला प्रशासन के इन प्रयासों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्किल इंडिया का सपना पूरा होगा।

सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर युवाओं को जाब के लिए बैंगलोर एवं अहमदाबाद जाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे बढ़े और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कठिन परिश्रम करें। बालाघाट जिले की बेटियां टाटा इलेक्ट्रॉनिक बैंगलोर में एप्पल कंपनी के लिए आईफोन मोबाइल बनाने का काम करेंगी तो यह जिले के लिए गर्व का क्षण होगा और हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान दें।

कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नक्सल प्रभावित एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने सार्थक प्रयास किए गए हैं। इसके लिए एक मुहिम चलाकर प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन के लिए इंटरव्यू कराया गया है। इंटरव्यू में 3700 से अधिक युवाओं का टाटा इलेक्ट्रॉनिक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, रेमंड एवं अन्य कंपनियों द्वारा चयन किया गया है। इसमें 1500 से अधिक बालिकाएं शामिल हैं। कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित युवाओं की काउंसलिंग कर उनकी आवश्यकताओं एवं परेशानियों को समझा गया और उनका निराकरण किया गया है। काउंसलिंग के पश्चात प्रथम चरण में 200 युवाओं को बैंगलोर और अहमदाबाद के लिए रवाना किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक बालिकाएं हैं। इन सभी युवाओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक एवं टाटा मोटर्स में रोजगार मिला है। शेष चयनित युवाओं को अलग अलग तिथियों में रवाना किया जाएगा। इन सभी युवाओं को 15 से 25 हजार रुपए मासिक का रोजगार मिलने जा रहा है।

कार्यक्रम में बैंगलोर जाने वाली आस्था उसके, नीतू कटरे, रूखमणी पंचेश्वर, खुमानी कटरे ने अपने अनुभव साझा किए। पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं अन्य अतिथियों ने बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिले के ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिलने से न केवल उनका भविष्य संवरेगा बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी सुधरेगा। जिले के युवाओं को रोजगार मिलने से जिले की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी और नक्सलवाद को खत्म करने में मदद मिलेगी। रोजगार के लिए चयनित युवाओं में 1500 से अधिक बालिकाओं की संख्या बता रही है बालाघाट जिले महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। बालाघाट जिला स्त्री पुरुष लिंगानुपात में 1000 पुरुषों पर 1021 महिलाओं के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। रोजगार के लिए चयनित युवाओं में 1500 से अधिक बालिकाओं की संख्या में भी यह परिलक्षित हो रहा है।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button