बड़ी खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट में नमो मैराथन दौड़ 11 अक्टूबर को,, नगर के मुख्य मार्गो से 10 किलो मीटर तक का सफर करना होगा पूरा 

बालाघाट में नमो मैराथन दौड़ 11 अक्टूबर को,, नगर के मुख्य मार्गो से 10 किलो मीटर तक का सफर करना होगा पूरा

बालाघाट जिला भाजपा कार्यालय में आज पत्रकार वार्ता रखा गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री बालाघाट जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि हम सभी के नेता देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया गया साथ ही लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जी की जयंती मनाया गया एवं 25, सितंबर से 25, अक्टूबर तक जन कल्याणकारी योजनाओं को स्वदेशी लाओ देश बचाओ तर्ज पर घर घर स्वदेशी उपकरण को अपनाने के लिए सड़क पर जागरूक अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तर्ज पर बालाघाट जिले के युवा मोर्चा के द्वारा नमो मैराथन दौड़ 11 अक्टूबर को बालाघाट में आयोजित किया जा रहा हैं जिसकी आज विमोचन किया जा रहा हैं,,

आपको बता दें कि यह मैराथन दौड़ बालाघाट हनुमान चौक से मुख्य मार्ग होते हुए सुभाषचौक, कालीपुतली, जयस्तंभ सिविल लाइन आंबेडकर चौक होते हुए हनुमान चौक का दो बार भ्रमण करने वाला धावक, होगा विजेता जिसका युवक प्रथम पुरस्कार 11,000 एवं युवती प्रथम पुरस्कार,71,00 रखा गया हैं जिसमें जिले के युवक युवती अपना पंजीयन करा सकता हैं साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ,,दस लक्की ड्रा जो युवक युवती मैराथन के लिए पंजीयन कराएगा जिसमें होंगे आकर्षक पुरस्कार ,,खास बात यह कि( पोम्प्लेट )पर्चे में छपे बार कोड के आधार पर अपना पंजीयन करा सकते हैं

जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने नमो मैराथन दौड़ का आगाज किया है जिसमें जिला संयोजक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, सह संयोजक रूपेश वैध, सह कोषाध्यक्ष,बालाघाट जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी सुमित यादव,विवेक शिववंशी सोशल मीडिया प्रभारी, वीरेंद श्रीवास सह सोशल मीडिया प्रभारी, मोनिल जैन, आई टी सह प्रभारी एवं, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश सेवाइवार, उत्तर नगर मंडल अध्यक्ष रमाकांत दहाके जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष, जैनेन्द्र कटरे, साथ ही जिले की युवा टोली में संयोजक विशाल मंगलानी, सह संयोजक प्रत्यूष दुबे, सौरव टेबू पटेल प्रसन्न कांकरिया, अमन गांधी सह संयोजक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button