पुलिस के मुखबिर होने के शक में 16 सितम्बर की रात्री नक्सलियों ने एक युवक का किया अपहरण

पुलिस के मुखबिर होने के शक में 16 सितम्बर की रात्री नक्सलियों ने एक युवक का किया अपहरण
लांजी थाने के चौरिया जंगल छेत्र से युवक का किया गया है अपहरण
अपहरण किए गए युवक का देवेंद्र यादव बताया गया है नाम
नक्सलियों ने पर्चे फ़ेंक कर दर्ज कराई है अपनी उपस्थिति
नक्सलियों ने फेंके गए अपने पर्चे में देवेंद्र यादव पर पितकोना पुलिस चौकी में दूध देने के नाम पर पुलिस की मुखबिरी करने का लगाया है आरोप
पर्चे फेंकने एंव देवेंद्र यादव के अपहरण की मलाजखंड एरिया कमेटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने ली है जिम्मेदारी
फिलहाल पुलिस ने युवक देवेन्द्र यादव के अपहरण की है पुष्टि
देवेंद्र यादव की नक्सलियों द्वारा मारे जाने को लेकर ग्रामीणों बताया कि देवेन्द्र को नक्सलियों ने मार दिया जो अनाथ था
जिला पुलिस बल एंव स्पेशल हॉकफोर्स ने अपने सर्चिंग अभियान को किया तेज*