Blog

मध्यप्रदेश में एक ऐसी महिला जो 60 से 70 रोटी कहकर बोलती हैं मुझे कमजोरी है

मध्य प्रदेश राजगढ़,, महिला को हुई अजीबो गरीब बीमारी: डॉक्टर्स भी हैरान, 60 से 70 रोटी खाने के बाद भी कहती है मैं वीकनेस से परेशान हूं, डॉक्टर्स का कहना दिमागी बीमारी, इलाज करा कर परिजनों के पास पैसा खत्म कैसे कराए इलाज अब तक नहीं मिली सरकारी मदद ,,,,,,,, सुबह से लेकर रात तक 60 से 70 रोटी खाने के बाद भी बार बार कमजोरी महसूस होने पर आईसीयू तक में भर्ती होकर उपचार करवाने के बाद बीमार रहने वाली इस अजीब प्रकार की बीमारी से राजगढ़ जिले के सुठालिया तहसील की एक विवाहित महिला परेशान है। उसकी इस अजीब प्रकार की बीमारी से जहां उसके सुसराल वाले परेशान है वहीं मायके वाले भी परेशान हो रहे है। पहले सुसराल वालों ने राजस्थान के कोटा, झालावाड़, इंदौर, भोपाल, राजगढ़ व ब्यावरा में उपचार करवाया इसके बाद फिर मायके वालो ने फिर कोटा एवं राजगढ़ ब्यावरा में उपचार करवाया लेकिन आराम के नाम पर कुछ नहीं मिला आज भी विवाहिता महिला रोजाना 60 से 70 रोटी खा रही है। उधर चिकित्सक डॉ कोमल दांगी ने बताया कि महिला को साईक्रिटिक डिस आर्डर नाम की बीमारी हो गई है जिसमें दिमागी रूप से हो रही बीमारी में लगता है कि उसने खाना नहीं खाया। इस अजीब बीमारी के चलते अब परिवार वाले भी आर्थिक तंगी में आ गए है। उपचार में अभी तक पांच से सात लाख रूपए खर्च हो चुके है। जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के सुठालिया कस्बे के पास नेवज गांव की रहने वाली मंजू पति राधेश्याम सौंधिया जो 28 वर्ष की है पहले स्वस्थ्य थी लेकिन तीन साल पहले अजीब प्रकार की बीमारी से वह घिर गई। बीमारी से परेशान महिला मंजू के दो संतान है। तीन साल पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ्य थी और घर परिवार के कार्य करती थी लेकिन जब से यह बीमारी ुहुई है उसके बाद से उसका जीना भी दूभर हो गया है। मंजू की दिनचर्या यह है कि हर पल उसके मुंह में खाने के लिए रोटी रखी रहती है रोटी खाती है पानी पीती है। फिर कुछ पल के बाद रोटी खाने लगती है और पानी पीती है। इस मामले में जब डॉ कोमल दांगी एमडी मेडीसिन से चर्चा की तो उन्होने बताया कि यह महिला मेरे पास छह माह पहले आई थी और जब उसे लेकर आए थे उसे घबराहट हो रही थी उपचार हेतू भर्ती करते हुए उपचार किया। फिर एक दो बार यहीं महिला उपचार के लिए आई और कहने लगी कि उसे वीकनेस हो रही है उपचार किया गया मेडीसिन दी मल्टी विटामिन की दवाईयां दी। डॉ श्री दांगी ने बताया कि यह महिला इस समय साईक्रिटिक डिस आर्डर नाम की बीमारी से जूझ रही है। इस बीमारी में लगता है कि उसने खाना नहीं खाया। अपने मन को शांत करने के लिए वह बार बार रोटी खाती है एवं पानी पीती है। श्री दांगी ने बताया कि उसे भोपाल में साईके्रटिक चिकित्सक डॉ आरएन साहू का पता दिया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला जब भी दूसरी दवाएं खाती है तो उसको लूज मोशन की तकलीफ हो जाती है इस कारण वह दवाई नहीं ले पा रही है। डॉ कोमल दांगी ने बीमारी से पीडि़त महिला के परिवार वालो को बताया कि आप उसकी रोटी खाने की आदत को छुड़वाएं यदि वह रोटी मांगे तो आप लोग उसको खिचड़ी, फल फू्रट या अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री दे ताकि मानसिक रूप से उसकी आदत में सुधार हो। वहीं अजीब प्रकार की बीमारी से परेशान महिला के भाई चंदरसिंह सौंधिया निवासी नेवज ने बताया कि मेरी मंजू का विवाह ग्राम सिंगापुरा के राधेश्याम सौंधिया से हुआ था उसके एक 6 वर्ष की बेटी व 4 वर्ष का बेटा है। बच्चे अभी सुसराल में ही मेरी बहन भी आती जाती रहती है। पहले उसे टाईफाईड बीमारी हुई थी उसके बाद वह ठीक हो गई लेकिन तीन साल से उसे रोटी खाने के अजीब बीमारी ने घेर रखा है। कभी कभी मेरी बहन 20 से 30 रोटी तो कभी की 60 से 70 रोटी तक खा जाती है। उसके सुसराल वालो ने भी उपचार करवाया हम भी इलाज करवा रहे है लेकिन आराम नहीं मिल रहा है। इलाज करवाते हुए आर्थिक स्थिति खराब हो गई है अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली अब उपचार करवाने के लिए पैसे भी नहीं बचे है। मदद मिलने पर ही अब उपचार संभव है। डॉ कहते है कि मानसिक बीमारी है हमने मानसिक डॉक्टर्स को भी दिखाया लेकिन वह कहते है कि कोई मानसिक बीमारी नहीं है।

 

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button