मध्य प्रदेश

राज्यपाल श्री पटेल ने बिरवा में ईमला बाई के घर किया भोजन

राज्यपाल श्री पटेल ने बिरवा में ईमला बाई के घर किया भोजन

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने 21 अगस्त को बैहर प्रवास के दौरान ग्राम बिरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही महिला ईमला बाई मरकाम के घर भोजन किया। उनके साथ जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री गौरव पारधी, श्री राजकुमार कर्राहे, पूर्व विधायक श्री भगतसिंह नेताम, ईमलाबाई मरकाम ने भोजन किया। ईमलाबाई की बेटियां भागवती, सोमवती एवं बेटे दीपक मरकाम ने भी राज्यपाल श्री पटेल के साथ भोजन किया।

ईमलाबाई द्वारा अपने घर पर राज्यपाल श्री पटेल एवं अथितियों को पारंपरिक भोजन परोसा गया। जिसमें कोदो का भात, कुटकी की खीर, चैच भाजी, चिरोटा भाजी, करील की सब्जी व भोंडों पिहरी की सब्जी शामिल थी। ईमला बाई राज्यपाल श्री पटेल एवं अतिथियों को अपने घर भोजन कराकर बहुत खुश थी।

राज्यपाल श्री पटेल के ईमलाबाई के घर पहुंचने पर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने ईमलाबाई एवं उनके बच्चों से पारिवारिक जानकारी ली। इस दौरान ईमला बाई ने बताया की वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत उसे आवास स्वीकृत किया गया था। अब उसका आवास पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। उसे शासन से शौचालय निर्माण के लिये राशि मिली है। उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना का लाभ मिल रहा है। उसे विधवा पेंशन भी मिल रही है और वह मनरेगा की जॉबकार्ड धारक है। उसने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपना बीमा भी कराया हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने ईमलाबाई की शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिये सराहना की। ईमलाबाई के बच्चों से उनके शिक्षा की जानकारी ली इस पर बड़ी बेटी भावगती ने बताया की वह आईटीआई की पढ़ाई कर रही है। छोटी बेटी सोमवती ने बताया की उसने दसवीं के बाद पढ़ाई नही की है। बेटे दीपक मरकाम ने बताया की उसने नवमी कक्षा तक पढ़ाई की है अब वह खेती कर रहा है। उसने बताया की वह सर्विस सेंटर खोलना चाहता है। राज्यपाल श्री पटेल ने ईमलाबाई की दोनो बेटियों से कहा कि वे अपने पढ़ाई को बीच में न छोड़े बल्कि आगे बढ़ाये। इससे उन्हे भविष्य में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगें।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button