बड़ी खबरमध्य प्रदेश

विधायक अनुभा मुंजारे ने दी बड़गांव में सभामंच की सौगात

 

*आपकी पीड़ा,मेरी पीड़ा,आपकी खुशी मेरी खुशी,आपको दुखी देखकर खुश कैसे रह सकती हूं-अनुभा मुंजारे*

बड़गांव पहुंचने पर विधायक का ढोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत,विधायक ने दी बड़गांव में विधायक निधि से सभामंच की सौगात

बालाघाट:- मेरे नेता आप लोग है, आप दाता है और मै याचक अर्थात मांगने वाली हूं, मुझे आपने दिया है और आज जो कुछ भी हूं तो आपके बदौलत हूं। इसलिये मै हमेशा आपके सामने नतमस्तक हूं और रहूंगी। लेकिन यह भी कि मै हमेशा मान मर्यादा व संघर्ष को लेकर जीते रही हूं और आगे भी इसी तरह से मान मर्यादा व संघर्ष करते हुये जीना है। भले ही इसके लिये मेरी जान भी चले जाये तो कोई परवाह नही है। मै हमेशा आपके सामने ही झूकूंगी क्योंकि विधायक आपने मुझे बनाया है। उक्ताशय के उदगार विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़गांव में सभामंच के सौगात कार्यक्रम में व्यक्त किये। बता देवे कि आज 13 सितंबर को बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़गांव में विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा विधायक निधि से बनने वाले सभामंच की सौगात दी गई। साथ ही यहां पर जनता दरबार लगाकर उनकी जन समस्या को सुना गया और उसके निराकरण का आश्वासन दिया गया। विधायक अनुभा मुंजारे के ग्राम बड़गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल ढमाके व पारम्परिक ग्रामीण ढपली बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया । विधायक को पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया और उस दौरान जगह-जगह स्वागत भी किया गया। ग्रामीणों ने जमकर विधायक के प्रति समर्थन दिखाते हुये जयकारा करते हुये नारेबाजी की गई। ग्रामीणों का विधायक के प्रति अपार स्नेह रहा। ग्राम पंचायत बड़गांव में विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा इस दौरान वर्ष 2025-26 विधायक निधि से सभा मंच निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि जनता मेरे लिये भगवान है, आपकी पीड़ा मेरी पीड़ा है, आप लोगों को दुखी देखकर मै खुश कैसे रह सकती हूं? आप खुश रहेगें तो निश्चित ही मुझे लगेगा कि आपने मुझे चुनकर सही कार्य किया है। इसलिये मै हमेशा आपके भावनाओं को समझते हुये और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार प्रयासरत रहती हूं। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि मै जो कुछ भी हूं यह समझ लीजिये कि मै नहीं बल्कि आप विधायक है। आपकों मै कतई निराश होने नही दूंगी। मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला है और आप जब भी मुझे जिस भी रूप में याद करेगें वहां मेरी मौजूदगी रहेगी। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मै अपने लालबर्रा सहित बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हूं और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। क्षेत्र में सिंचाई की समस्या है और इसके लिये उन्होने सिंचाई मंत्री से अलग-अलग भेंट की और मुझे पूरा भरोसा है कि सिंचाई को लेकर हमारे क्षेत्र को अच्छी सौगात प्राप्त होगी। हम संघर्ष करने वाले लोग है अगर आवश्यकता पड़ेगी तो सड़क पर और विधानसभा में भी आपकी आवाज की गूंज गूंजेगी। वह विधानसभा में भी इस संबंध में लगातार प्रश्र लगाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही है। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि कई बार लगता है कि चीजे बहुत ही आसान व सरल है लेकिन नहीं, जब कार्य करते है तो पता चलता है कि इस क्षेत्र में काफी संघर्ष और समस्या है। उन्होने अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुये कहा कि कई लोगों को लगता है कि जनता ने नकारे जाने के बाद भी पद में है या फिर पद लेकर आ जायेगें और अपनी मनमर्जी करेगें। लेकिन जनता समझदार है और वह स्वंय आंकलन करती है कि कौन क्या कर सकता है? इस अवसर पर सरपंच सहित जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने विधायक अनुभा मुंजारे से स्वागत द्वार दिये जाने की मांग की। विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा स्वागत द्वार निर्माण कार्य की भी मंच से ग्रामीण जनों के बीच स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा मंच पर ही जन दर्शन कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई और उनके निराकरण को लेकर आश्वासन दिया गया। ग्राम की राधे राधे ग्राम संगठन स्व-सहायता समूह की दीदी गीतांजलि बिसेन, गायत्री टेंभरे, रमनबाई टेंभरे द्वारा ज्ञापन पत्र के माध्यम से सीएफ भवन स्वच्छ निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जिस पर विधायक ने स्पष्ट किया गया कि वह इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच राधेश्याम, जनपद सदस्य ममती जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button