कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी का किया गया वितरण

कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी का किया गया वितरण
बालाघाट जिले के 253 मेधावी छात्र छात्राओं ने पायी ई-स्कूटी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका को नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय योजना अंतर्गत स्कूटी प्रदाय किया जाता है। 11 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल भोपाल में प्रदेश के समस्त शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूटी प्रदाय करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बालाघाट जिले के कुल 253 मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क e-स्कूटी/स्कूटी वितरित की गई।
प्रदेश सरकार द्वारा 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय करने के लिए 11 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण बालाघाट जिले के 132 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में देखा गया, जिसमें स्कूटी प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थियों को उनके पालकगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय वितरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर उपस्थित रहीं। इस दौरान श्रीमती भारती ठाकुर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के छात्र अमोल निकोसे को भौतिक रूप से स्कूटी वितरित की एवं छात्रा कुमारी रिया ठाकरे को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम में सभापति शिक्षा समिति श्री उज्जवल आमाडारे, श्री मनीष नेमा पार्षद वार्ड नं. 22 जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्री शरद ज्योतिषी, कार्यक्रम संचालनकर्ता श्री नीलकमल मेश्राम, डॉ. पूनम मिश्रा, श्री लकेश साहू, श्री संजय कावडे, श्री कौशलेन्द्र थोटे, श्री प्रखर बाहे, श्री तरूण बिसेन उपस्थित रहे।