विधायक अनुभा मुंजारे ने नेवरगांव (ला)स्कूल का किया निरीक्षण
विधायक अनुभा मुंजारे ने नेवरगांव ला स्कूल का किया निरीक्षण
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा आज लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव ला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक ने स्कूल के बच्चों के साथ चर्चा की और वहां की शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जानकारी हासिल की। इसी तरह से विधायक ने शिक्षकों के साथ भी विविध विषयों को लेकर चर्चा की गई। विधायक अनुभा मुंजारे के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव ला. में छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षक स्टॉप द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर संतोष पंचेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत नेवरगांव, मनीष बडघरे सरपंच ग्राम पंचायत धारावाशी, मथुरा बिसेन, रूपसिंह ऊके, शैलेश केकती विधायक प्रतिनिधि, नितिन सांखला, गंगासागर नगपुरे विधायक प्रतिनिधि, सुमित स्वामी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें। स्कूल के प्रबंधन ने इस अवसर पर विधायक को स्कूल से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। वही विधायक अनुभा मुंजारे ने शैक्षणिक हित में आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया।