जिला कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिले के अधिकारियों को दिया उचित दिशा निर्देश
नक्सल क्षेत्र के 100 ग्रामों के विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें

कलेक्टर मृणाल मीणा ने 18 अगस्त को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उर्वरक लेकर 02 मालगाडियॉ शीघ्र पहुंचेगी बालाघाट
बैठक में सर्वप्रथम जिले में किसानो के लिए उर्वरक की आपूर्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि 2400 मीट्रिक टन यूरिया लेकर मालगाड़ी रविवार 17 अगस्त को बालाघाट पहुंची है। यह उर्वरक जिले की सोसायटियों में पहुंचा दिया गया है और 18 अगस्त से किसानो को इसका वितरण प्रारंभ हो गया है। जिले में अब पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो गया है। अब केवल कॉम्पलेक्स उर्वरक डीएपी, एनपीके एवं 20:20:00:13 की लगभग 3000 मीट्रिक टन की कमी है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि इफ्को कम्पनी का एनपीके, 20:20:00:13 एवं डीएपी उर्वरक लेकर 02 मालगाडि़यॉ अगले एक सप्ताह के भीतर बालाघाट आने वाली है। इससे जिले में काम्पलेक्स उर्वरक की कमी पूरी हो जाएगी।
अधिक दाम पर और अवैध रूप से उर्वरक विक्रय करने पर कार्यवाही करें
कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में निर्देशित किया कि लांजी, लालबर्रा, वारासिवनी, किरनापुर एवं उर्वरक की अधिक आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों में उर्वरक के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले के सभी डबल लॉक केंद्रो में उर्वरक विक्रय के लिए प्राईवेट वेंडर के काउंटर अनिवार्य रूप से खुले रहना चाहिए। जिले में निर्धारित से अधिक दाम पर उर्वरक विक्रय करने वाले एवं अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नक्सल क्षेत्र के 100 ग्रामों के विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें
बैठक मे जिले के नक्सल प्रभावित 100 ग्रामों के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, आयुष विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी, सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी विकास, उद्यानिकी, लोक निर्माण विभाग, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्रता से प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 16 गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और 03 गांव को कम आबादी होने के कारण मुख्यमंत्री मजराटोला सड़क योजना में शामिल कर लिया गया है।
आवास का काम शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों से वसूली के निर्देश
कलेक्टर श्री मीना ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए। नहरों की सफाई नही होने संबंधी कहीं से भी शिकायत नही मिलना चाहिए। नहरों की सफाई के लिए विभाग को मिली राशि से कराए गए कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों में जिन हितग्राहियों द्वारा आवास स्वीकृति एवं किश्त मिलने के बाद भी आवास का कार्य प्रारंभ नही किया गया है, उनसे राशि की वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। शहरी क्षेत्रों में अधूरे आवासों का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
वृंदावन ग्राम योजना के लिए शीघ्र ग्रामों का चयन करें
बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देशित किया गया कि वृंदावन ग्राम योजना के लिए संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर ग्राम का चयन शीघ्रता से करें और चयनित ग्राम के लिए डेयरी एवं अन्य विकास कार्यों के लिए संबंधित विभागो से चर्चा करे। एक बगिया मॉ के नाम योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के लिए लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है।
युवाओं को रोजगार देने 26 अगस्त को रोजगार मेला लगाए
कलेक्टर श्री मीना ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 26 अगस्त को जिला मुख्यालय बालाघाट में वृहद स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करे। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए खनिज विभाग के साथ समन्वय कर मेले में एचसीएल एवं मायल के अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिये गए। बैठक में तय किया गया कि यह रोजगार मेला पीजी कॉलेज बालाघाट में आयोजित किया जाएगा और इसमें आईटीआई एवं आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कराया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीति मर्सकोले ने बताया कि वर्तमान में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में 1200 पदों की रिक्तियॉ है, जिन पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षित युवाओं की भर्ती की जाना है।
शाला में अनुपस्थित पाए गए शिक्षको का वेतन काटा जाए
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की राशि हितग्राहियों को वितरण के दौरान होने वाले असफल ट्रांजेक्शन की समीक्षा की गई और मत्स्य, पिछड़ा वर्ग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन खातों में राशि नहीं पहुंची है, उन खातों का सुधार कर पुन: भुगतान कराए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं पुल-पुलियों का सुधार व मरम्मत कार्य पर फोटोग्राफ्स प्रस्तुत किये जाए। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इनका तत्परता के साथ निराकरण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नही होना चाहिए। लोकसेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का नियत समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान शालाओं में अनुपस्थित पाए गए शिक्षको का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए।
राज्यपाल श्री पटेल के कार्यक्रम के लिए तैयारियॉ करने के निर्देश
बैठक में बताया गया कि आगामी 21 अगस्त को बैहर में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का आगमन होने जा रहा है। अत: उनके आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियॉ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। राज्यपाल श्री पटेल द्वारा बैहर में सिकल सेल के मरीजों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बैहर में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल श्री पटेल के बैहर आगमन को लेकर हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी तैयारियॉ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
अवैध रूप से बनाए गए रिसोर्ट पर कार्यवाही करें
कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में बैहर एसडीएम को निर्देशित किया कि कान्हा टाईगर रिजर्व के बफर जोन में प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए रिसोर्ट पर कार्यवाही करे और उनके द्वारा नोटिस का जवाब नही देने पर रिसोर्ट को सील करने की कार्यवाही करे।