स्वच्छता सेवा पखवाड़े में ‘नमो उपवन’ का लोकार्पण पीएम मोदी और नपाध्यक्ष के जन्मदिन पर लगाया एक पेड़ मां के नाम

स्वच्छता सेवा पखवाड़े में ‘नमो उपवन’ का लोकार्पण पीएम मोदी और नपाध्यक्ष के जन्मदिन पर लगाया एक पेड़ मां के नाम
बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। बालाघाट नगर पालिका परिषद द्वारा मां वैनगंगा नदी के तट पर गायखुरी घाट में नमो उपवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही 29 सितंबर को नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौधारोपण कर दीर्घायु की कामना की गई। इसके अलावा अंगीकार अभियान 2025 के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मियावाकी पद्धति से नमो उपवन तैयार-नपाध्यक्ष
नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें बालाघाट नगर में हरित आवरण के साथ ही स्वच्छता गतिविधियां संचालित हो रही है। सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जन-भागीदारी, स्वच्छता सेवा और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप सेवाभावी कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में बालाघाट नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड क्रं.33 गायखुरी शिव मंदिर मां वैनगंगा घाट में स्थापित किये गये नमो उपवन का लोकार्पण किया गया है। आज मैंने भी अपने जन्मदिवस पर “एक पौधा माँ के नाम”लगाकर उनके संरक्षण की ज़िम्मेदारी ली है एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 एवं अंगीकार अभियान के तहत मियावांकी पद्धति से पौधारोपण किया गया है। हम सभी बालाघाट को हरा-भरा बनाने अपने-अपने जन्मदिन या किसी भी शुभअवसर पर पौधे लगाकर उनके संरक्षण की ज़िम्मेदारी लें जिसके लिये नगरपालिका हर संभव मदद प्रदान करेगी ।यहां विकसित होने वाले वन उपवन का रूप लेंगे जो नदीघाट को हरियालीयुक्त बनाएगा।
नागरिक भी पौधारोपण में निभाये भूमिका-बीडी कतरोलिया
मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशों पर सेवा पखवाड़ा, स्वच्छोत्सव, अंगीकार अभियान 2025 के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 29 सितंबर को गायखुरी शिव मंदिर वैनगंगा नदी घाट में मियावाकि पद्धति से नगरपालिका बालाघाट द्वारा 0.15 एकड़ भूमि में नमो उपवन तैयार किया गया है जिसमें 1238 पौधों का रोपण किया गया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया है। नगरवासी भी एक पेड़ मां के नाम अथवा अन्य अवसरों पर इस नमो उपवन में पौधारोपण करने में नगरपािलका के उद्यान शाखा से संपर्क कर भूमिका निभा सकते है।
इनकी रही उपस्थिति
नमो उपवन लोकार्पण एवं स्वच्छोत्सव, अंगीकार जागरूकता अभियान अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरजीतसिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति संगीता खगेश कावरे, वकील वाधवा, उज्जवल आमाडारे, दीनु बसेने, राकेश सेवईवार, रमाकांत डहाके,चंद्रकांत पिपलेवार,क्रष्णा सिंह,गजेन्द्र भारद्वाज, जैनेन्द्र कटरे, राजेश लिल्हारे, संजू वराड़े,सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, मोनिल जैन, सहित अन्य उपस्थित रहे।