Worldबड़ी खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट,मध्यप्रदेश

बालाघाट प्रभारी मंत्री, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग उदय प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण

आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ बालाघाट जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनायी गई। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्‍यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एसएफ-36वीं बटालियन के जवानों, एनसीसी के कैडेट्स एवं स्‍काउट गाइड द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये और हर्ष फायर किये गये।

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्‍य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, श्री गौरीशंकर बिसेन, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार, उप महानिरीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्‍तव, कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्‍टर श्री आकाश अग्रवाल, अन्‍य विभागो के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।

मुख्य समरोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर श्री कमलेश परस्‍ते के नेतृत्व में सीआरपीएफ, 36 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों एवं शौर्यादल के सदस्‍यों ने शानदार मार्चपास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी और हर्ष फायर किये गए। इसके पश्‍चात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में दिये गए संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके लिए ग्राउंड में अलग-अलग स्‍थानों पर बड़ी एलईडी स्‍क्रीन लगायी गई थी।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्‍बोधन के पश्‍चात प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बालाघाट जिले की उपलब्धियों तथा स्‍वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश का वाचन किया। इसके पश्‍चात लोकतंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर एमएलबी, सांदीपनी स्‍कूल एवं उत्‍कृष्‍ट विद्यालय बालाघाट के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति और देशप्रेम पर आधारित रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये।

मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पत्रकारिता के माध्‍यम से जन सेवा करने वाले पत्रकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परेड में शानदार मार्च पास्ट के लिए सीनियर वर्ग में 36वीं बटॉलियन को प्रथम, जिला पुलिस बल के जवानों को द्वितीय एवं 123 वी बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में एमएलबी की छात्राओं को प्रथम, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के एनसीसी छात्रों को द्वितीय एवं सांदीपनी स्‍कूल बालाघाट के एनसीसी छात्रो को तृतीय पुरुष्‍कार दिया गया। 15 अगस्त को शासकीय भवनों पर उत्कृष्ट रोशनी करने के लिए आईजी आफिस को प्रथम तथा एसडीएम कार्यालय बालाघाट को द्वितीय, जिला पंचायत कार्यालय को तृतीय तथा कलेक्‍ट्रेट कार्यालय को चतुर्थ पुरुष्‍कार दिया गया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को प्रथम, सांदीपनी विद्यालय बालाघाट के छात्र छात्राओं को द्वितीय एवं एमएलबी बालाघाट की छात्राओ को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ।

सांदीपनी विद्यालय बालाघाट के बच्चों के साथ मंत्री  सिंह एवं अधिकारियो ने किया भोजन

मध्‍यान्‍ह भोजन में रागी के व्‍यंजन परोसे गए

15 अगस्त को प्रातः जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में उत्साह के साथ स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ उत्साह के साथ मनायी गई। इस अवसर पर शासकीय शालाओं में विषेश मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को खीर-पुड़ी, लड्डू परोसे गये। सांदीपनी विद्यालय बालाघाट में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री उदय प्र‍ताप सिंह, विधायक श्री गौरव पारधी, पिछडा़ वर्ग आयोग की सदस्‍य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री रमेश रंगलानी, कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, सहायक कलेक्‍टर श्री आकाश अग्रवाल, अपर कलेक्‍टर श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्‍याय, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढपाल, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्‍वयक श्री जीपी बर्मन, सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र भैरम, श्री मोनिल जैन, श्री सत्‍यनारायण अग्रवाल, नगर पालिका के पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। मध्‍यान्‍ह भोजन में श्री अन्‍न योजना को प्रोत्‍साहन के अंतर्गत रागी के व्‍यंजन परोसे गए थे। जिसमें रागी की इडली एवं लड्डू शामिल थे।

कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में कलेक्‍टर  मीणा ने तिरंगा झंडा फहराया

15 अगस्‍त को सभी शासकीय कार्यालयों में उनके प्रमुखों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना द्वारा प्रात: 07:30 बजे तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्‍ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, सहायक कलेक्‍टर श्री आकाश अग्रवाल, अपर कलेक्‍टर श्री जीएस धुर्वे, संयुक्‍त राहुल नायक, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रदीप कौरव, उपसंचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय, जिला आबकारी अधिकारी श्री एसके उरांव, सहायक संचालक कृषि श्री राजेश खोबरागढ़े, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्‍याण श्रीमती अंजना जैतवार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया तथा कलेक्‍ट्रेट में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर  मीना ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 1947 में आज के दिन देश को आजादी मिली थी। इसके बाद संविधान निर्माण का कार्य हुआ और देश तरक्‍की के पथ पर आगे बढ़ता चला गया। शासन की योजनाओं के क्रियान्‍वयन के माध्‍यम से देश के विकास में सभी शासकीय सेवको का महत्‍वपूर्ण योगदान है। आज हम देश के अमर शहीदो को याद कर रहे है। आज हम जिस स्‍थान पर बैठकर कार्य कर रहे है वह जनता की सेवा के लिए है। हम सभी प्रयास करे कि अपनी जिम्‍मेदारियों और कर्तव्‍यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। शासकीय कार्यालय में अपनी समस्‍याऍ लेकर दूर-दराज से आने वाले लोगो के सा‍थ संवेदनशील होकर व्‍यवहार करे और उनकी समस्‍या का इस तरह से निराकरण करे कि उन्‍हें फिर से कार्यालय आने की आवश्‍यकता न पड़े। उन्‍होंने सभी शासकीय सेवको से कहा कि जिले की प्रगति और कमजोर व गरीबो के कल्‍याण के लिए तत्‍परता से कार्य करे।

कलेक्‍टर निवास में किया गया ध्‍वजारोहण

कलेक्‍टर निवास पर प्रात: 7:30 बजे कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया एवं राष्‍ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री जीएस धुर्वे, सहायक कलेक्‍टर श्री आकाश अग्रवाल, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, अधीक्षक श्री बनवाले एवं अन्‍य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने अटल उद्यान निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालाघाट में सर्किट हाउस के पास अटल उद्यान निर्माण एवं इस उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्‍य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री रामकिशोर कावरे, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Author

  • खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

    एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Khabrmpnewsexpress

खबर एमपी न्यूज़ एक्सप्रेस'

एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है।यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है।देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Back to top button